CHHAPRA DESK – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के आह्वान पर महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ शहर में विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. वहीं संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए राजनेता सुरेंद्र सौरव एवं पार्टी के जिला सचिव रामबाबू सिंह के नेतृत्व में झंडा बैनर के साथ नारा लगाते हुए शहर के मुख्य चौक चौराहा, सलेमपुर साहेबगंज, मोना चौक थाना चौक पर जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान कार्यकर्ता महागठबंधन जिंदाबाद, रोको महंगाई बांधो दाम नहीं तो होगी नींद हराम, अग्नि पथ वापस लो, किसानों का कर्ज माफ करो, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई नारा लगा रहे थे.
विभिन्न चौक चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एक और महंगी बढ़ाकर लोगों का कमर तोड़ रही है तो दूसरी ओर अपने यार पूंजीपति अदानी अंबानी को मालामाल कर रही है सरकार महंगी बेरोजगारी को नियंत्रित करें अन्यथा उसे तीव्र आंदोलन का समना करना पड़ेगा.
जुलूस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सचिव रामबाबू सिंह, सुरेंद्र सौरभ, चूल्हन प्रसाद सिंह, शिवजी दास, डॉक्टर केएन सिंह, नागेंद्र राय, हरिब्बलभ सिंह, प्रो रजाक हुसैन, सुग्रीव गुप्ता, सुरेश वर्मा, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, जवाहर मिश्रा, रमेश ठाकुर, दिलीप वर्मा आदि शामिल थे.