लव मैरिज हुई थी शादी : घर बुलाकर सास ने दामाद पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग ; पीएमसीएच रेफर

लव मैरिज हुई थी शादी : घर बुलाकर सास ने दामाद पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग ; पीएमसीएच रेफर

VAISHALI DESK – बिहार के वैशाली में 1 वर्ष पूर्व हुई लव मैरिज का अंजाम इतना बुरा होगा, किसी ने सोचा नहीं था. लव मैरिज से नाराज सास ने अपने दामाद को घर बुलाकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की. जिससे दामाद 75 फ़ीसदी झुलस गया और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि उस दौरान उसकी प्रेमिका पत्नी भी उसे बचाने नहीं आई.

क्योंकि, वह खर्च के पैसे को लेकर उससे नाराज थी. जबकि उसके पेट में 7 माह का गर्भ पल रहा है. बताया जाता है कि सास को दामाद पसंद नहीं था. इसलिए उसने उसज बेटी से घर बुलाया और पेट्रोल छिड़ककर युवक के शरीर में आग लगा दी. पीड़ित दामाद मजफ्फपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मिस्त्री राम का 23 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया गया है.

इस मामले में पीड़ित का कहना है कि वह ससुराल अपनी पत्नी से मिलने गया था. तभी सास-ससुर से उसकी लड़ाई हो गई. वो वहां से लौट आया. उसके बाद उसकी पत्नी ने उसे फोन कर बुलाया. युवक ससुराल पहुंचा तो उसकी सास ने मिट्टी तेल और पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की.

11 मई 2022 को हुई थी लव मैरिज

विकास ने 11 मई 2022 को वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र स्थित करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम की पुत्री नेहा कुमारी से लव मैरिज की थी. सास को दामाद पसंद नहीं था. विकास की पत्नी 7 माह की गर्भवती है. जिसका हवाला देकर ससुराल वालों ने उसे घर बुलाया था.

वो पत्नी की विदाई नहीं कर रहे थे. बताया जा रहा कि शादी के बाद पति-पत्नी के बीच सब ठीक था, लेकिन सास उर्मिला देवी को दामाद पसंद नहीं था. वहीं पति को जलाने से पत्नी ने नहीं रोका. वह अपने पति से नाराज थी. क्योंकि पति मायके में पैसा नहीं देता था. वह चाहती थी कि उसका पति मायके में खर्च के लिए पैसे भेजे.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़