Chhapra Desk- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छपरा जिला इकाई के द्वारा वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत 2079 पर शहर में पथ संचलन निकाला गया. इस दौरान जिले के सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पथ संचलन शामिल हुए. इससे पूर्व छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित शाह बनवारीलाल पोखर पर सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए. जहां से पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन राजेंद्र कॉलेज मोड, भगवान बाजार चौक, दरोगा राय चौक, कुंवारे पीर बाबा, एसडीएस कॉलेज, कटरा, सत्यनारायण मंदिर, बूटी के मोड़, गुदरी टेंपो पडाव से होते हुए पुनः शाह बनवारीलाल पोखर परिसर पहुंचा और सार्वजनिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गया.
पथ संचलन के पश्चात् सर्वप्रथम आद्य सर संघचालक प्रणाम हुआ. वहीं विभाग संचालक विजय सिंह ने आद्य सरसंघचालक को पुष्प अर्पित किया. तत्पश्चात ध्वज लगाकर बौद्धिक सत्र प्रारंभ हुआ. इस कार्यक्रम में छपरा के वरिष्ठ स्वयंसेवक शंभू कमलाकर मिश्र का उद्बोधन हुआ. इस अवसर पर जिला संघचालक पुरुषोत्तम मित्र, सह नगर संघचालक रविन्द्र कुमार, जिला कार्यवाह सरोज सिंह,नगर कार्यवाह रमेश कुमार, सह नगर कार्यवाह सत्य प्रकाश, एस डी एस काॅलेज के प्राचार्य अरूण सिंह एवं सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे.