CHHAPRA DESK- वह दोस्तों संग मिलकर रागिनी को ब्लैकमेल कर रहा था. रागिनी तंग आ चुकी थी. परिवार वाले भी उन लड़कों को समझा कर थक चुके थे. अब वह डर के साए में जी रहे थे, क्योंकि लोक लाज का भय उन्हें सता रहा था. अंततः अंजाम बुरा ही हुआ.
सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चनचौरा गांव स्थित घर से एक युवती का शव फंदे से लटकते पाया गया. यह देखकर घरवालों में कोहराम मच गया और इस घटना की सूचना रसूलपुर थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साड़ी के सहारे फंदे पर लटक रहे युवती के शव को नीचे उतारा और पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृत युवती जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चंचौरा गांव निवासी विश्राम मांझी की 19 वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी बताई गई है.
छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के दौरान मृत युवती के पिता विश्राम मांझी ने हलचल न्यूज़ को बताया कि रागिनी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. उसे गांव के अफरोज अंसारी व उसके दोस्त राकेश महतो, नितेश महतो तथा प्रदीप महतो के द्वारा फोटो वायरल की जाने के नाम पर ब्लैकमेल किया जा रहा था. इसकी सूचना उनकी पुत्री ने उन्हें दी तो उन लोगों ने उनके घर जाकर समझाया. लेकिन अफरोज फोन कर उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद परिवार डर और लोकलाज के कारण उसे बर्दाश्त करता रहा. तब तक रागिनी ने दुस्साहसी कदम उठाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.