CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा जाड़े एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित रेल परिवहन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा यात्री सुविधाओं के समुचित प्रबंधन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों समेत कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड एवं इस रेल खण्ड में पड़ने वाले स्टेशनों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने स्टेशनों के ब्लॉक खण्डों में सतर्कता आदेशों एवं रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस का भी संज्ञान लिया तदनुसार संबंधित को दिशा निर्देश दिया.
इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ए पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) एस पी श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर द्वितीय यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (आपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी. आशुतोष शुक्ला, मंडल विद्युत इंजीनियर रामदयाल, जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण विशेष गाड़ी से निरीक्षण कप्तानगंज-थावे खण्ड के स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए अंत में थावे रेलवे स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर संरक्षित परिचालनिक व्यवस्था यथा संरक्षा उपकरणों, ब्लॉक यन्त्र, विद्युत चाभी स्थानान्तरण प्रणाली,Train examination facility, केबल टर्मिनेशन, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर तथा यात्री सुख-सुविधाओं यथा प्लेटफार्म, फ़ूड स्टाल, यात्री आरक्षण केंद्र, पूछ-ताछ काउन्टर, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन परिसर में स्थित रेल बाजार एवं बच्चों के पार्क तथा एक स्टेशन एक उत्पाद परियोजना के अंतर्गत स्टेशन पर स्थापित मिष्ठान (पेडूकिया) स्टाल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के साइन बोर्ड स्पष्ट और सुंदर बनाने एवं उसपर स्पॉट लाइटिंग करने, बच्चों के पार्क की साफ-सफाई व रख-रखाव करने करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने थावे स्टेशन के धार्मिक महत्व को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में सुधार हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिया.
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से निरीक्षण के क्रम में लक्ष्मीगंज, रामकोला, बड़ाहरागंज, पडरौना, कठकुइयां, दुधई एवं तमकुही रोड, तरयांसुजान, जलालपुर एवं सासामुसा स्टेशनों स्टेशनों का निरीक्षण कर स्टेशनों पर संरक्षित रेल परिवहन हेतु संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, Train examination facility, केबल वायरिंग, पॉइंट एण्ड क्रासिंग तथा सेफ्टी गियर के मेंटेनेंस रजीस्टर, संरक्षा उपकरणों के अनुरक्षण रजिस्टर,यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पैनल, पीने के पानी, प्रकाश व्यवस्था, प्लेटफॉर्म, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन पैनल, बुकिंग काउण्टर एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.