Chhapra Desk – विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा (पश्चिमी) ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में रेवेन्यू कलेक्शन के लक्ष्य को निर्धारित समय से पूर्व ही हासिल कर लिया है. जिसको लेकर रेवेन्यू के फ्रेंचाइजी कर्मियों को सम्मानित किया गया है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार और सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल छपरा (ग्रामीण) नीलेश कुमार के द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह करने वाले रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
वहीं उनको भविष्य मे भी पूर्व के अनुसार ही कार्य करने के लिए मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दी. साथ ही विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल छपरा (पश्चिमि) के उपभोक्ता द्वारा राजस्व वसूली में सहयोग करने हेतु आभार व्यक्त किया गया. इस मौके पर श्री कुमार ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालन करने हेतु निर्देश दिया. इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता गड़खा राम मनोहर शर्मा, कनीय विद्युत अभियंता बसंत भारत मलिक, कनीय विद्युत अभियंता डोरीगंज, सूर्य मनी कुमार एवं कनीय सारणी पुरुष राजू कुमार उपस्थित रहे.