विधवा महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

विधवा महिला को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा

CHHAPRA DESK- सारण जिला के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर बथानी टोला चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत उपचार के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में हो गई. मृत महिला जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी स्व प्रेमचंद साह की पत्नी रुक्मीणा कुंवर बतायी गई है.

घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह बाजार से घर लौट रही थी उसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. सूचना के बाद वे लोग उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वही सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा लेकिन रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

बताया जाता है कि रुकमणी निसंतान थी और पति की मौत के बाद आपने भाई के घर पर रामपुर में ही रहती थी. जहां दुर्घटना में उसकी मौत हुई है.

Loading

80
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़