विवाहिता की ह-त्या कर शव को फंदे से लटकाया ; प्राथमिकी दर्ज

विवाहिता की ह-त्या कर शव को फंदे से लटकाया ; प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – सारण जिले के पानापुर थाना अंतर्गत पृथ्वीपुर गांव में एक विवाहिता की ह-त्या कर फंदे से लटकाया गया शव पुलिस ने बरामद किया है. उसका शव उसके घर के कमरे से बरामद किया गया है. मृत विवाहिता की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी दीपक सिंह की 23 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई है. उसकी ह-त्या का समाचार मिलते ही उसके मायके वाले वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया.

वहीं सूचना के बाद पनापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. इस संबंध में मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और उसकी पिटाई के बाद गला दबाकर ह-त्या कर दी गई है. जिसके बाद आत्मह-त्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटकाया गया है.

 

वही शव के पास से एक पर्ची बरामद की गई है जिस पर मौत का कारण लिखा हुआ है. हालांकि पुलिस उस पर्ची को जब्त कर मामले की छानबीन में लगी हुई है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस शव के पास से बरामद पर्ची की जांच पड़ताल कर रही है.

 

Loading

76
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़