विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने मद्य निषेध और आपराधिक मामले में 252 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ; गांजा के साथ हथियार भी बरामद

विशेष अभियान के तहत सारण पुलिस ने मद्य निषेध और आपराधिक मामले में 252 लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल ; गांजा के साथ हथियार भी बरामद

CHHAPRA DESK – सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस ने जिले में मद्य निषेध एवं विभिन्न आपराधिक मामलों में कुल 252 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मद्य निषेध मामले में 154 लोग तथा विभिन्न संगीन अपराधों में 62 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. कार्यालय कक्ष में इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर सघन छापेमारी कर जहां 76 शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है, वहीं 2761 लीटर शराब को भी जब्त किया गया है.

इसके साथ ही 6.7 किलोग्राम गांजा, दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, 9 बाइक, 9 मोबाइल, एक टेंपो, एक कार एवं 8 ट्रक एवं 8 ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान 1 सप्ताह के अंदर ₹286500 का जुर्माना भी वसूला गया है. एसपी ने बताया कि इस बार जिला पुलिस बल की सतर्कता एवं आम जनता की जागरूकता के कारण दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ में नदी घाटों पर भारी भीड़ के बावजूद भी किसी के डूबने का समाचार नहीं है.

वही इस दरमियान कोई भी संगीन अपराध दर्ज नहीं किया गया है, जो कि पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. वही बालू माफियाओं से सांठगांठ में अवतार नगर थाना अध्यक्ष तथा कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर दरियापुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़