शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला ; धंधेबाज को छुराया

शराब कारोबारियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला ; धंधेबाज को छुराया

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में शराब बरामद कांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर शराब कारोबारियों ने हमला बोलकर तीन पुलिसकर्मियों को जख्मी कर दिया. वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी को भी छुरा लिया. मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इदिलपुर गांव से बीते वर्ष दिसंबर में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लगभग 21 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी.

जबकि धंधेबाज भागने में कामयाब रहे थे. फरार चल रहे उन धंधे बाजों की गिरफ्तारी के जुगत में पुलिस लगी हुई थी. उसी कड़ी में गस्ती कर रही पुलिस को शराब बरामद कांड के फरार आरोपी शैलेंद्र राय के घर पर होने की सूचना प्राप्त हुई. जिसके आलोक में थाने में कार्यरत कांड के आईओ मुनेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ आरोपी के घर पहुंचे. जहां पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर गाड़ी में भी बैठा ली. तभी ग्रामीण पुलिस पर हमला कर आरोपी को हिरासत से छुरा लिये.

जहां ग्रामीणों के सामने पिटाई खाकर खाली हाथ विवश हो लौट गई. जिसको लेकर स अ नि मुनेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं उक्त अधिकारी ने बताया है कि छापेमारी कर आरोपी को पकड़ गाड़ी में बैठा ली गई थी लेकिन दस-पंद्रह महिला पुरुष व ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडे व लोहे के रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें आरोपी को छुड़ाते हुए उनलोगो के हमले से तीन सिपाही रामरेखा कुमार, रविंद्र कुमार पासवान व संजीव कुमार राय चोटिल हो गए. वहीं उक्त मामले में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष किशोरी चौधरी ने पुलिस पर हमला बोल धंधेबाज को छुराये जाने की घटना से इनकार किया है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़