BARAUNI DESK – बिहार में शराबबंदी के बाद रेलवे बुकिंग काउंटर पर शराब के नशे में धुत बुकिंग क्लर्क का वीडियो यात्रियों के द्वारा वायरल किए जाने के बाद जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई में बुकिंग क्लर्क को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में जांच कराया तो उसके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद जीआरपी ने बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया है. मामला न्यू बरौनी जंक्शन का है. जहां पर टिकट बुकिंग ऑफिस में शराब के नशे में धुत क्लर्क का वीडियो वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी बरौनी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह कोसी एक्सप्रेस की टाइमिंग के वक्त उसके द्वारा टिकट काटा जा रहा था. जिसका वीडियो बनाकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने बुकिंग क्लर्क को गिरफ्तार कर लिया.
और सदर अस्पताल में उसका जांच कराया जहां शराब पीने की पुष्टि की गई है. बताया जा रहा है कि आज सुबह कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कुछ यात्री न्यू बरौनी जंक्शन पर टिकट कटाने के लिए बुकिंग काउंटर पर थे. तभी उन्होने देखा कि टिकट काटने वाला शराब के नशे में था और टिकट नहीं काट रहा था.
जिसके बाद यात्रियों ने उसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही बरौनी जीआरपी ने न्यू बरौनी जंक्शन पहुंचकर बुकिंग ऑफिस से क्लर्क को गिरफ्तार किया. टिकट बुकिंग क्लर्क की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के दीपू कुमार के रूप में हुई है.