CHHAPRA DESK – सारण जिले से एक श’र्म’नाक खबर सामने आ रही है, जहां एक सप्ताह के भीतर दूसरी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. ताजा मामला जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म गांव के ही एक किशोर के द्वारा किया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्ची को लेकर मेडिकल के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
जहां उसका मेडिकल टेस्ट कराया गया. वहीं इस मामले में पुलिस एक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जबकि आरोपी घर छोड़कर फरार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची की मां खेत में काम करने गई थी, जहां बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. तभी गांव के ही एक किशोर ने उसे बहला फुसलाकर उसे साथ लेकर सुनसान इलाके में चला गया,
जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित बच्ची की मॉ जब खेत में वापस आई तो इस घटना की जानकारी हुई और वह बच्ची को लेकर थाने पहुंची. जहां बच्ची के मॉ के बयान पर 17 वर्षीय आरोपी रितेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गई. प्राथमिकी दरकार पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
विदित हो कि महज चार दिन पहले सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में एक मनचले युवक ने तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था. उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार किया था. अब एक सप्ताह के अंदर इस दूसरी घटना ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.