शहर की विद्युत व्यवस्था चरमराई, 7 घंटे तक गुल रही बिजली – उमस भरी गर्मी से दिनभर परेशान रहे शहरवासी

Chhapra Desk – रविवार का दिन जहां जिले के लिए सर्वाधिक गर्म रहा. वहीं उमसभरी गर्मी में बिजली व्यवस्था भी धोखा दे गई. अचानक शहर की बिजली व्यवस्था चरमराई क्या कि पूरे दिन शहर को बिजली नहीं मिल सकी और उमस भरी गर्मी में लोगों को हाथ पंखे का ही सहारा रहा. शहर की बिजली दोपहर के 12:00 बजते हैं अचानक गुल हुई जिसके बाद 7:00 बजे तक पावर ग्रिड में आई खराबी को दूर करने के बाद भी शहर के सभी क्षेत्रों को बिजली उपलब्ध नहीं हो सकी.

इस दौरान उमस भरी गर्मी के कारण शहरवासी पूरी तरह परेशान रहे. वही लोग बिजली विभाग को फोन लगाते रहे. तब उन्हें जानकारी मिली कि पावर ग्रिड में भारी खराबी आ गई है. इस विषय पर पूछे जाने पर विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि दोपहर के 12:30 पर शहर के पावर ग्रिड में हाई वोल्टेज के कारण अचानक खराबी आ गई. जिसके बाद सभी अभियंता ंर टेक्निकल टीम ग्रिड में आई खराबी को दुरुस्त करने में लगे रहे. काफी मशक्कत और कई घंटे के बाद पावर ग्रिड में आई खराबी को दुरुस्त किया गया. जिसके बाद धीरे-धीरे सभी फीडरों का लोड प्रारंभ किया गया. हालांकि संध्या 7:00 बजे तक शहर के सभी क्षेत्रों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पाई और लोग परेशान रहे. बताते चलें कि रविवार को शहर का पारा जहां 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

वही बिजली का नहीं होना लोगों को काफी खल गया. बिजली पानी के लिए शहर में हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई. क्योंकि अचानक आई खराबी के कारण लोग पहले से तैयार नहीं थे और बहुतायत घरों में बिजली के साथ पानी की किल्लत भी उत्पन्न हो गई. वही सभी घरों के इनवर्टर बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज हो चुके थे और लोगों को जंग लग रहे जेनरेटर को भी चालू करना पड़ गया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़