शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बहन के ससुराल में जाकर उसके पट्टीदारों पर चलवाई गो’लियां ; ओसामा के खिलाफ जमीन कब्जा करने, रंगदारी मांगने सहित फा’यरिंग करने की प्राथमिकी हुई दर्ज

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने बहन के ससुराल में जाकर उसके पट्टीदारों पर चलवाई गो’लियां ; ओसामा के खिलाफ जमीन कब्जा करने, रंगदारी मांगने सहित फा’यरिंग करने की प्राथमिकी हुई दर्ज

MOTIHARI DESK –  सिवान के पूर्व सांसद व बाहुबली स्व शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा ने अपनी बहन के ससुराल जाकर भूमि विवाद के निपटारे के दौरान उसके पट्टीदारों पर हमला बोल कई राउंड गोलियां चलवा दी. वही अनेक लोग उस हमले में घायल भी हुए हैं. घटना मोतिहारी जिले की है जहां ओसामा के बहन की शादी हुई है. बताया जाता है कि भूमि विवाद में वहां परिवार के दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं.

जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के जानपुल चौक स्थित रानी कोठी में घटी है. लोग आरोप लगा रहे हैं कि सिवान से शहाबुद्दीन के गुंडों ने आकर मारपीट, तोड़ फोड़ और फायरिंग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से गोली के एक खोखा को बरामद किया है.

बताया जाता है कि रानीकोठी के दो भाइयों इफ्तिखार अहमद और इम्तेयाज अहमद में जमीन विवाद है. घर में बंटवारा हो चुका है और इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान अपने हिस्से के घर का बाउंड्री वाल कराने का काम शुरू कराने वाले थे. साथ ही घर के पास ही नया मार्केट बनाने के लिए काम करा रहे थे. उसी दौरान कई गाड़ियों में पहुंचे लोगों ने काम रोकने के लिए कहा. जिसके बाद इम्तेयाज अहमद के पुत्र फरहान ने उनलोगों को जमीन का कागजात दिखाया.

फिर भी वे लोग मानने को तैयार नहीं हुए और मारपीट शुरू कर दी. कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. बैठका के दरवाजा, फर्नीचर और अन्य सामानों को तोड़ फोड़ दिया. इस दौरान उनलोगों ने फायरिंग भी की. इस मामले में इम्तेयाज अहमद ने बताया कि उनके भाई के बेटे की शादी मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटी से हुई है. मेरे भाई ने शहाबुद्दीन के गुंडों को बुलवाकर मारपीट और फायरिंग किया है. वहीं फरहान ने बताया कि मैं अपने मार्केट का काम करा रहा था. उसका नक्शा पास है.

शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा गुंडों को लेकर आए और बोले कि चलिए पहले पेपर समझ लिया जाए. फिर आप काम कराइएगा. पेपर समझने के बदले वे लोग दीवार गिराने चले गए. जब रोका तो उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. साथ ही मारपीट और ईंट पत्थर चलाना शुरू किया. लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग उन लोगों ने किया है. इस मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा ओसामा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

70
Crime E-paper