Gopalganj Desk – पौधा लगाना ही एक ऐसा सामाजिक कार्य है जिससे सभी जाति, धर्म, समुदाय के लोग एक साथ लाभान्वित होते है. यही सच्चा सन्यासी है जो जीवन भर कुछ श कुछ देता है परन्तु आप से कुछ भी लेने की उम्मीद नहीं करता. ऐसे में अपने सभी उत्सवों पर पौधा अवश्य लगाना चाहिए. यही जीवन को बचाने में सहायता करेगा. उक्त बातें गोपालगंज जिले के मीरगंज नगर में एक शादी समारोह में पौधा लेकर पहुंचे हथुआ प्रखंड के बरवा गांव निवासी पर्यावरणविद डॉ सत्य प्रकाश ने उपहार में पौधा देते हुए कही. पर्यावरणविद डॉ प्रकाश ने नगर के डॉ उदयचंद प्रजापति एवं हथुआ स्वास्थ विभाग में पदस्थापित मालती देवी के पुत्र अंकुर के वैवाहिक कार्यक्रम के अवसर पर उपहार में फलदार पौधा दिया. पौधा देते हुए पर्यावरण बचाने का संकल्प भी दिलवाया. साथ ही वैवाहिक जीवन के पश्चात किसी भी कार्य की शुरुआत पौधा लगाकर करने का निवेदन भी किया.

शादी समारोह में उपहार में पौधा देखकर लोग अचरज में पड़े, लेकिन जब पर्यावरणविद के संदेश को जाना तो लोगों में पौधा लगाने एवं उसका संरक्षण करने की भावना जागृत हुई. विदित हो कि पर्यावरणविद डॉ प्रकाश को पौधरोपण के क्षेत्र में ग्रीन मैन की उपाधि मिल चुकी है. उनको बंजर भूमि पर पौधा लगाकर हरियाली लाने का श्रेय भी मिल चुका है. पिछले बीस वर्षों से निरन्तर पौधा संरक्षण का संदेश दे रहे डॉ प्रकाश को कई सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है. इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधा ही एक मात्र उपाय है. जिससे पर्यावरण बच सकता है. हमारी प्राण वायु की रक्षा यही पौधा करता है. जिससे हमें शुद्ध हवा मिल पाती है. एक सवाल पर पर्यावरणविद ने कहा कि पौधा ही हमारा सच्चा साथी है, जो जन्म से लेकर अलविदा कहने तक हमारे साथ जाता है. इसमें लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जबतक हम पौधा नहीं लगाएंगे तबतक हमारा कल्याण संभव नहीं है. इस मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, उचकागांव बीड़ीओ मनोज कुमार पंडित, डॉ रोमा कुमारी, संत प्रेम चन्द्र पण्डित, विनोद कुमार, सुभाष, अमर चन्द्र प्रजापति, नंद जी प्रसाद, बीरेंद्र प्रजापति, राजा यादव आदि लोग थे.
![]()
