शादी समारोह मे गयी युवती हो गई फुर्र ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

शादी समारोह मे गयी युवती हो गई फुर्र ; नामजद प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव मे आई बरात के मौके पर शादी देखने के लिए देर संध्या घर से निकली युवती प्रेमी संग फुर्र हो गई. परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब काफी समय बाद देर रात तक  युवती शादी समारोह से वापस घर नहीं लौटी. जिसकी तलाश में काफी खोजबीन के बाद परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने में घटना की  प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

 

मामला डोरीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव की है. इस संबंध में युवती के पिता ने डोरीगंज कांड सं 372/22 के तहत दर्ज कराई है. जिसमें मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी तूफानी कुमार राय के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित अपहृत युवती के पिता ने बताया है कि घटना के खोजबीन के क्रम में पता चला कि आरोपित युवक मेरी पुत्री को साथ लेकर भागा है. जिसके बाद घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

Loading

21
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़