CHHAPRA DESK – सारण जिले के डेरनी थाना अंतर्गत पिरारी बिनटोली गांव में एक शादी समारोह के दौरान नर्तकी के साथ हथियार लेकर डांस कर रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि डेरनी थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पिरारी डीह गांव में शादी समारोह के दौरान नर्तकी के साथ हथियार लेकर दो युवक डांस कर रहे हैं.
तो उनके द्वारा वहां छापेमारी की गई तो दोनो युवकों को देसी कट्टा लहराते हुए गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनो युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के पिरारी डीह गांव निवासी मिथलेश कुमार एवं गन्नू महतो बताये गए हैं. पुलिस ने दोनो युवकों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने कछ बाद जेल भेज दिया है. एसपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग एवं किसी समारोह में हथियार लहराने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.