CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत भटौली गांव में शादी समारोह में न्योता करने गए एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर ह-त्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. मृतक जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे छपरा गांव निवासी हरदेव पांडे का 32 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार पांडे बताया गया है.
घटना बीती रात्रि की बताई जा रही है. मृत युवक का शव एकमा थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी संजय पांडे के घर के बाहर से ही बरामद किया है. उसके घर में भी खून के धब्बे पाए गए हैं. जिसके बाद पुलिस को संजय पांडे को गिरफ्तार भी कर लिया है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं इस मामले में मृत युवक के पिता के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ ह-त्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है घटना के संबंध में मृतक के पिता हरदेव पांडे ने बताया कि उनका पुत्र बीती रात्रि न्योता करने जाने की बात कह कर घर से एकमा गया था. रात्रि 12:30 बजे एकमा पुलिस के द्वारा उन्हें सूचना दी गई थी उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वे लोग रोते-पीटते वहां पहुंचे.
मोबाइल और बाइक दोनों है गायब
हत्या के कारणों के विषय में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मृतक अमरेंद्र पांडे के पिता हरदेव पांडे ने हलचल न्यूज़ को बताया कि उन्हें इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है कि वह संजय पांडे के घर कैसे पहुंचा और उससे उसका क्या संबंध है. लाठी डंडे से उसकी पीट-पीटकर ह-त्या की गई है. लेकिन, घटनास्थल से उसकी बाइक और मोबाइल दोनों गायब है. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्यों हत्या किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है