CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से एक बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक शिक्षक के द्वारा शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर दिया गया. मामला जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय किशुनपुर का है. जहां उक्त विद्यालय के हेड मास्टर द्वारा नाबाकिल छात्राओं से अश्लील हरकत किया जाता था. आज भी चार छात्राओं के साथ उनके द्वारा कमरे में बंद कर उनके साथ अश्लील हरकत की जा रही थी, तभी एक छात्रा ने कमरे का दरवाजा खोलकर शोर मचाना शुरू कर दिया.
बच्चियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां दौड़े-दौड़े पहुंचे और आक्रोशित होकर हेड मास्टर की विद्यालय में ही बंद कर पिटाई शुरू कर दी. उनकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उस हेड मास्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में ग्रामीण प्रमोद महतो, बाबू साहेब महतो, शैलेश कुमार, अजय सिंह, रामजीत महतो, गोपाल महतो, विकेश कुमार, अशर्फीलाल सिंह, लक्ष्मण महतो सहित अन्य ग्रामीणों ने थाना में आवेदन दिया है.
जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक कुमार आनंद बिहारी द्वारा कक्षा 4 की चार नाबालिग छात्राओं को एक कमरे में अंदर ले जाकर अंदर से बंद कर लिया गया तथा सभी बच्चियों को डरा धमका कर उनके साथ अश्लील हरकत किया जाने लगा. तभी एक बच्ची दरवाजा खोल कर शोर मचाने लगी. जिसके बाद आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग दौड़े और वहां पहुंचे तो देखा कि चारो बच्ची आपत्तिजनक की स्थिति में खड़ी थी.
जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक कुमार आनंद बिहारी को कमरे से खींचकर बाहर निकाला और जमकर पिटाई के बाद थाने के हवाले कर दिया. वही इस संबंध में प्रधानाध्यापक कुमार आनंद बिहारी ने कहा कि गांव के कुछ लोग द्वारा दारु-शराब स्कूल में रखा जाता है. जिसका विरोध करने से गांव के लोग नाराज थे. 26 जनवरी को स्कूल में झंडा तोलन भी नहीं करने दिया. ग्रामीणों ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की है. पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद हेड मास्टर को जेल भेज दिया है.