CHHAPRA DESK – छपरा शहर के कटरा नेवाजी टोला स्थित बाबा मनोकामना नाथ मंदिर से महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 18 फरवरी शनिवार को प्रातः 10:00 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है. जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, कला संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, संस्थापक अरुण पुरोहित, संरक्षक विनोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं समस्त समिति के सदस्यगण दिनरात मेहनत कर कार्यक्रम को अंतिम स्वरूप प्रदान कर रहे हैं.
कलाकार भगवान, नारायण, राजू शर्मा, ओम प्रकाश, विनोद, बिरजू, देवानंद अपने तमाम सहयोगियों के साथ कलाकृति को निखारने में लगे हैं. समिति में धन संग्रह के लिए संरक्षक ज्ञानेश्वर प्रसाद जयसवाल उपाध्यक्ष गिरधारी प्रसाद सोनी, संजय पुरोहित, संजीव कुमार उर्फ भोदाजी वार्ड पार्षद, विनय कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह गुड्डू, संजीव कुमार सिंह, माघवेंद्र कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, श्रीराम सिंह, क्रांति सिंह, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विनोद कुमार सिंह बीडीसी, रंधीर सिंह कार्य कर रहे हैं.
इस अवसर पर संस्थापक एवं परिकल्पनाकार अरुण पुरोहित ने बताया कि संस्कार, संस्कृति एवं कला परंपरा को बचाने के लिए यह शोभा यात्रा 2004 में शुरू की गई. यह 20वां वार्षिकोत्सव बहुत ही भव्य होगा. कला संयोजक राकेश सिंह कुमार सिंह ने बताया 51 झांकियां, तीन बैंड, पांच साउंड, वाद्य यंत्र के साथ हाथी-घोड़ा ऊंट शोभायात्रा में शामिल होंगे. अरुण पुरोहित ने बताया कि शोभा यात्रा का मार्ग मनोकामना नाथ मंदिर कटरा नेवाजी टोला से प्रातः 10:00 प्रारंभ होकर अस्पताल चौक, थाना चौक, रामराज चौक, नारायण की देवी, पंकज सिनेमा शिव मंदिर, टाउन थाना चौक, साहेबगंज शिव मंदिर, मौना चौक, नगर निगम, राजेंद्र चौक होतज हुए पुन: टाउन थाना चौक से शिशु पार्क, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, राजेंद्र कॉलेज मोड, गुदरी बाजार, बूटी मोड, दौलतगंज, धर्मनाथ मंदिर, कटरा बरादरी होते हुए मंदिर परिसर में रात्रि 7:00 बजे तक पहुंचकर रात्रि 8:00 बजे से रुद्राभिषेक एवं भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार संपन्न होगा.