हा’दसा : श्राद्ध कर्म का भोज खाकर गोपालगंज से लौट रहे पांच लोगों की मौत ; नहर में पलटी स्कॉर्पियो

हा’दसा : श्राद्ध कर्म का भोज खाकर गोपालगंज से लौट रहे पांच लोगों की मौत ; नहर में पलटी स्कॉर्पियो

CHHAPRA/GOPALGANJ DESK – गोपालगंज से श्राद्ध कर्म का भोज खाकर लौट रहे पांच लोगों की मौत अनियंत्रित स्कॉर्पियो के नहर में पलटने से हो गई. जबकि, एक व्यक्ति बच गया, जिसने इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है. जहां मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव स्थित नहर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई.

इस हादसे में जहां स्कॉर्पियो चालक सहित पांच लोगों की मौत मौके पर हो गई, वही एक व्यक्ति किसी प्रकार बचकर स्कॉर्पियो से निकल गया. जोकि गोपालगंज जिले का रहने वाला दीना राय बताया गया है. जिसके द्वारा इस घटना की जानकारी गांव वालों को दी गई. वहीं इस सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नहर में पलटे स्कॉर्पियो से पांच लोगों को जब तक बाहर निकला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद मशरक पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतको में चार लोग गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. जबकि एक व्यक्ति सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

मृतको में यह लोग हैं शामिल

मृतकों में एक व्यक्ति सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव निवासी स्वर्गीय रतन साह का 65 वर्षीय पुत्र रामचंद्र साह बताया गया है. वहीं अन्य मृतकों में उसका दामाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया गांव निवासी कपिलदेव साह का 45 वर्षीय पुत्र लालबाबू साह, एकडेरवा गांव निवासी स्कार्पियो चालक सह मलिक स्व मंगलदेव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र सुरज प्रसाद, सनवलिया गांव के स्व रविन्द्र नाथ सिंह का 52 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह, पतिराम साह का 14 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार शामिल हैं. इस घटना की सूचना जैसे ही मृतक के परिवार वालों में लगी कोहराम मच गया.

क्या है पूरा मामला

इस घटना के संबंध में मृतक मशरक थाना क्षेत्र निवासी रामचंद्र साह के पुत्र नंदकिशोर कुमार ने बताया कि उसके पिता हलवाई का काम करते हैं. वह अपने दामाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सनवलिया निवासी लालबाबू साह के पास गये थे. वहां से उनके साथ वह स्थानीय निवासी दिनेश सिंह के ससुराल गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव गये थे.

स्कॉर्पियो में उनके साथ स्कॉर्पियो लेकर सूरज प्रसाद व सुधीर कुमार भी गये थे. बगही से वापस लौटने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर मशरक थाना अंतर्गत कर्ण कुदरिया नहर में पलट गई. जिसमें पांच लोगों की मौत हुई है. क्योंकि, स्कॉर्पियो गहरे पानी में चली गई और उन्हें निकालने का मौका नहीं मिला.

 

Loading

10
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़