श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स अक्षय तृतीया उत्सव पर ग्राहकों के लाया है विशेष छूट के साथ आकर्षक उपहार : राखी गुप्ता

Chhapra Desk – अक्षय तृतीया उत्सव की तैयारी को लेकर शहर के सर्राफा बाजार में रौनक दिखने लगी है. इस बार यह तीन मई अक्षय तृतीया उत्सव मनाया जाना है. जोकि पत्नियां अपने अमर सुहाग को लेकर मनाती है. इस दिन स्वर्ण आभूषण खरीदने का खास महत्व माना गया है. ऐसे में इस दिन को लेकर लोगों ने गंगा स्नान, दान और खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं. इस वर्ष लगन मुहूर्त भी काफी हैं. सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि पिछले साल से बेहतर व्यापार हो सकता है.

अक्षय तृतीया पर श्री प्रकाश शर्मा मंच संचालक वरुण प्रकाश एवं राखी गुप्ता ने बताया कि अक्षय तृतीया शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. मान्यता है कि इस दिन आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स में विशेष तैयारियां की गई हैं. वहीं ग्राहकों को आभूषण की खरीदारी पर विशेष ऑफर के साथ भारी छूट की व्यवस्था की गई है.

30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट, ऑफर 10 मई तक

राखी गुप्ता ने कहा कि लगन को देख चूड़ी, कंगन, ब्रेसलेट पर 30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट डी जा रही है. परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ कई आधुनिक मशीनों कि कारीगरी के गहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है. वहीं ग्राहकों को प्रत्येक खरीदारी पर विशेष छूट के ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़