सं’देहास्पद स्थिति में मिला पायल किन्नर का श’व ; प्रेमी के नजदीक रहने के चक्कर में छोड़ चुका था घर

सं’देहास्पद स्थिति में मिला पायल किन्नर का श’व ; प्रेमी के नजदीक रहने के चक्कर में छोड़ चुका था घर

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ले में पायल किन्नर का शव उसके कर्कटनुमा किराये के कमरे से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलते उसके घर वाले भी पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. घटना बीती देर रात की बताई गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम देर रात में कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. मृत पायल किन्नर मूल रूप से शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भरत मिलाप चौक मोहल्ला निवासी बताया गया है. जिसका पूर्व का नाम अर्जुन कुमार है.

पायल का किसी लड़के से था चक्कर

पायल किन्नर उर्फ अर्जुन घर बार छोड़ चुका था और किन्नरों के साथ रहकर शादी समारोह, जन्म उत्सव पर बधाई गीत के साथ स्टेशन पर ट्रेन में भी यात्रियों से पैसे मांगा करता था. उसी क्रम में उसकी पहचान एक युवक से हुई थी. जिससे उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी और वह उस युवक को अपनी कमाई का पैसा देने के साथ उसे बाइक भी खरीद कर दिया था. इसी बीच रात्रि उसका शव किराए के कमरे से बरामद किया गया. उसके गले पर काला निशान भी था.

सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात्रि पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया. इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाने का प्रतीत हो रहा है. उसके गले पर काला निशान पाया गया है. ऐसा प्रतीत होता है कि उसके द्वारा कुछ खाया पिया भी गया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़