CHHAPRA DESK – सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के दूसरे चक्र का शुभारंभ सारण सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिंह एवं जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉक्टर चंदेश्वर सिंह ने शहर के बिचला तेलपा में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं मिशन इंद्रधनुष अभियान के साथ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, परिवार नियोजन कैंप का शुभारंभ किया गया.
कैंप में छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनका टीकाकरण किया गया. सिथ ही वहां के आसपास के मजदूर, दुकानदार, सफाईकर्मी, विद्यालय के बच्चे एवं आस पास के शहरी एवं स्लम बस्ती के लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. जिसमें ओपीडी सेवा, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, डेंगू से संबंधित परामर्श, NCD, हीमोग्लोबिन, शुगर, बीपी जांच की व्यवस्था की गई है.
शिविर में लगभग 182 लोग की जांच कर निशुल्क दवा दी गई. शिविर में अधिकतर चर्मरोग, शुगर, बीपी के मरीज पाए गये. शिविर के मौके पर सिविल सर्जन, डीआई़, एसएमओ, सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस एस प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहम्मद आफताब, चिकित्सा पदाधिकारी अन्नू कुमारी, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि मनीष कुमार, जितेंद्र कुमार, केशव कुमार, लैब टेक्नीशियन, अतुल कुमार, विनय कुमार, एएनएम शालिनी कुमारी, सोनम कुमारी, अन्नुपूर्णा कुमारी, खुशबू कुमारी, गुड़िया कुमारी, सरिता कुमारी, नंदन कुमार एवं आशा मेनका कुमारी मौजूद रहे.