“सच तक का सच” कैसे हुई मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती और दबाव में करना पड़ा सरेंडर ; देखें उनके खिलाफ कितने अपराधिक मामले हैं दर्ज

“सच तक का सच” कैसे हुई मनीष कश्यप के घर की कुर्की जब्ती और दबाव में करना पड़ा सरेंडर ; देखें उनके खिलाफ कितने अपराधिक मामले हैं दर्ज

CHHAPRA DESK- फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल सच तक की आड़ में जो खेल खेला वह उसके घर की कुर्की जब्ती और बाद में उसे सरेंडर करने पर मजबूर होना पड़ा.

उसकी गिरफ्तारी के बाद ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की टीम उसे पूछताछ कर रही है. विदित हो कि तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में यूट्यूबर मनीष के द्वारा फेक वीडियो प्रसारित किया गया था. जिसको लेकर उसके बेतिया जिला अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के महना डुमरी गांव स्थित घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू होने के बाद मनीष कश्यप ने बेतिया जिले के जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती के लिए पहुंची और उनके घर पर बुलडोजर भी चलाए गए. वहीं घर के सामान भी जब्त किए गए.

तमिलनाडु मामले में पटना में 3 केस किए गए हैं दर्ज ; बेतिया में भी 7 आपराधिक मामले हैं दर्ज

तमिलनाडु में बिहारियों के खिलाफ कथित हिंसा और मारपीट मामले में मनीष कश्यप पर पटना में 3 एफआईआर दर्ज है. जिसमें 2 केस ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने तमिलनाडु विवाद पर फेक वीडियो बनाने को लेकर दर्ज किया है. वहीं तीसरा केस अपनी झूठी गिरफ्तारी की बात वायरल करने को लेकर दर्ज किया गया है.
मनीष कश्यप पर तमिलनाडु केस के अलावे बेतिया में 7 अपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनमें से 5 मामलों में चार्जशीट दायर थी. याचिका रद्द कर दिए जाने के बाद वह फरार चल रहे थे और कई मामलों में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. पुलिस की दबिश बढ़ाए जाने के बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया है.

क्या है फेक वीडियो का सच

तमिलनाडु मामले में जांच कर रही टीम ने वायरल वीडियो को गलत पाया. उस वीडियो में पट्टी बांधे गए दो युवकों अनिल कुमार और आदित्य कुमार को मजदूर दिखाया गया. उस वीडियो को मनीष कश्यप के साथी और गोपालगंज के रहने वाले राकेश कुमार रंजन ने शूट किया और 6 मार्च को उसे अपलोड कर दिया. शुरुआत से ही ये वीडियो संदिग्ध रही थी. उस वीडियो की पड़ताल और राकेश से हुई पूछताछ पर पूरा मामला सामने आया था.

ऐसा बताया जा रहा है कि राकेश ने पटना के जक्कनपुर थाना के तहत बंगाली कॉलोनी में एक घर किराए पर ले रखा है, जहां उसने वीडियो को अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर शूट किया था. हालांकि इस बात को पूछताछ में राकेश ने कबूल भी किया है. जिसको लेकर उस मामले में मनीष कश्यप, राकेश रंजन और वीडियो में मजदूर बनने वाले अनिल कुमार व आदित्य कुमार को नामजद किया गया और राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Loading

91
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़