सड़क किनारे घायल अवस्था मे छटपटा रहे युवक को आरएसएस के स्वयंसेवको ने पहुंचाया सदर अस्पताल ; तमाशबीन बनी रही भीड़

सड़क किनारे घायल अवस्था मे छटपटा रहे युवक को आरएसएस के स्वयंसेवको ने पहुंचाया सदर अस्पताल ; तमाशबीन बनी रही भीड़

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे बायपास स्थित ओवरब्रिज के पास सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था मे उसे तत्काल ईलाज के लिए आरएसएस के स्वयंसेवको द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर द्वारा घायल युवक का ईलाज किया गया. घायल युवक की पहचान जिले के फुलवरिया प्रखण्ड कमलाकांत कररिया ग़ांव निवासी हरिलाल के पुत्र कल्लू राम के रूप में की गई.

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि घायल युवक पेशे से जेसीबी का चालक है. वह गोपालगंज से ड्यूटी खत्म कर वापस मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था. उसी बीच उसे किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था मे वह सड़क किनारे तड़पता रहा. इस बीच मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने उसे उठा कर अस्पताल तक नही पहुंचाया जिससे उसकी स्थिति और भी नाजुक होती गई.

इसी दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन स्वयंसेवक नीलमणि शाही, राजेश कुमार व राजेश वर्णवाल किसी कार्यक्रम में शामिल होकर गोपालगंज लौट रहे थे. सड़क किनारे भीड़ लगी भीड़ को देख जब अपने गाड़ी से उतर कर देखा तो वह युवक छटपटा रहा था. तब स्वयंसेवक सड़क किनारे छटपटाता रहे युवक को उठा कर तत्काल ईलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां युवक का ईलाज चल रहा है.

 

 

साभार : आलोक कुमार

Loading

32
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़