सड़क हादसे में घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिजनों में मातम

सड़क हादसे में घर के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK – दरियापुर-गरखा मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत पीएमसीएच रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी स्वर्गीय शंकर मांझी का 27 वर्षीय पुत्र मोती कुमार मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह युवक घर से शौच करने के लिए खेत की तरफ जा रहा था. उसी बीच मुख्य मार्ग पर तेज गति से जा रही अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया.

जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन पीएमसीएच पहुंचने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया.

परिवार वालों का कहना था कि वह घर का कमाऊ सदस्य था, जिससे घर की रोजी रोटी चलती थी. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

Loading

50
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़