सड़क हादसे में घायल युवक की पीएमसीएच में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने रौजा पोखरा के समीप सड़क जामकर किया प्रदर्शन

सड़क हादसे में घायल युवक की पीएमसीएच में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने रौजा पोखरा के समीप सड़क जामकर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीते दिन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पीएमसीएच में उपचार के दौरान मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव को लेकर छपरा पहुंचते ही नगर थाना अंतर्गत रौजा पोखरा के समीप सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. उस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतारें लग गई.

 

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृतक छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत राजापुर बारी टोला, रौजा मोहल्ला निवासी प्रमोद सोनी का पुत्र आशीष सोनी बताया गया है. बताते चलें के बीते दिन गुरुवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां आज उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई.

उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही पीएमसीएच में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. वहीं परिजन जब शव को लेकर छपरा पहुंचे तो रौजा पोखरा के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़