CHHAPRA DESK – छपरा जिले के परसा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित उच्च विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की मौत उपचार के क्रम में हो गई. मृतक परसा थाना क्षेत्र के पोखरपुर गांव निवासी स्व रघुनाथ सिंह के 65 वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिन किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मैं भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के क्रम में आज सुबह उनकी मौत हो गई. उनके मौत का समाचार मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जाता है कि बीते दिनों वह सड़क से पैदल घर जा रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया था.

गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के क्रम में उनकी मौत हुई है.
![]()

