Chhapra Desk – स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सदर अस्पताल के साथ निजी अस्पताल भी करे प्रयास. तभी जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी. उक्त बातें सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने रविवार को छपरा शहर के दहियावां स्थित कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर एवं मल्टी सिटी हॉस्पिटल के ICU (इंसेंटिव केयर यूनिट) के उद्घाटन के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि सरकार सभी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. ऐसे में निजी स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. ऐसा ही एक प्रयास डॉ सजल कुमार के द्वारा कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर एवं मल्टी सिटी हॉस्पिटल में 18 बेड का इमरजेंसी एवं इंसेंटिव केयर यूनिट का शुभारंभ कर किया गया है. जिससे जिले के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन एवं डायलिसिस की सुविधा तक उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कि जिले के मरीजों को निशुल्क यह सुविधा मिल सके और उन्हें बाहर नहीं जाना पड़े. वहीं जिले में इस सुविधा को बेहतर करने के लिए वह भी अपने स्तर से लगातार प्रयासरत है. जिसको लेकर जब उन्हें सूचना मिली थी डॉक्टर सजल कुमार के द्वारा 18 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू शुरू किया गया है तो वह उद्घाटन के लिए सहर्ष तैयार हो गए और वहां उपलब्ध सुविधाओं को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं डॉ सजल कुमार ने उक्त सेंटर पर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया.

उन्होंने कहा कि वह जिले के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. जिसको लेकर उनके द्वारा कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर भवन में 18 बेड का अत्याधुनिक आईसीयू का शुभारंभ किया गया है. जिसमें उनके साथ डॉ सौरव कुमार एवं डॉ एस एन सिंह मुख्य चिकित्सक होंगे और उनकी देखरेख में जिले वासियों को आईसीयू की बेहतर सुविधा न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी. इस मौके पर विधान पार्षद विजय नारायण यादव, भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, डॉक्टर शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद, डॉक्टर सुरेंद्र महतो, डॉक्टर तौसीफ मुज्तबा, डॉक्टर आशुतोष रंजन, डॉ ऋषभ प्रकाश सहित शहर के अनेक चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

![]()
