सदर अस्पताल में रंगे हाथ चोर धराया ; जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

सदर अस्पताल में रंगे हाथ चोर धराया ; जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – छपरा सदर अस्पताल में पाइप चोरी करते एक चोर को अस्पताल कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद जमकर उसकी धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस पकड़े गये चोर को थाने में ले जकर पूछताछ कर रही है. बताते चले कि छपरा सदर अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.

छपरा सदर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई के तांबे का कनेक्शन पाइप काटे जाने के बाद लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है और उनकी तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो रही है. लेकिन, अभी तक चोर पकड़ा नहीं जा पा रहा था. इससे पूर्व एक चोर को पाइप काटते हुए देखा तो गया लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा था. वहीं दूसरी घटना में एक चोर को पकड़ कर पुलिस को भी सौंपा गया था.

आज रविवार को भी एक चोर के द्वारा पाइप की चोरी की जा रही थी तभी अस्पताल कर्मियों की उस पर नजर पकड़ गई और उसे पकड़ लिया गया और उसकी धुनाई शुरू हो गई. जिसके बाद इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे थाने पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है.

Loading

23
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़