सब्जी के खेत में बकरी चराने के विवाद में युवती ने धारदार हथियार से काट दिया एक व्यक्ति का कान ; पिता-पुत्र भर्ती

सब्जी के खेत में बकरी चराने के विवाद में युवती ने धारदार हथियार से काट दिया एक व्यक्ति का कान ; पिता-पुत्र भर्ती

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत महतो मुसेहरी गांव में सब्जी के खेत में बकरी चराने से मना करने पर एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. उस दौरान एक युवती पर भी धारदार हथियार से कान काटे जाने की बात जख्मी के द्वारा बतायी गई है. जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महतो मुसेहरी गांव निवासी स्वर्गीय विंदा चौबे का 40 वर्षीय पुत्र श्यामसुंदर चौबे बताया गया है.

मारपीट के दौरान उसका 14 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार भी जख्मी हुआ है. घटना के संबंध में जख्मी पिता-पुत्र ने बताया कि उनके द्वारा खेत में सब्जी की फसल लगाई गई है. जिसमें पड़ोसी की बकरी जाकर चर जा रही है. जिसको लेकर उनके द्वारा बार-बार मना किया जा रहा था. आज उसी घटना को लेकर उसके बेटे को पकड़ वे लोग मारपीट कर रहे थे, जिसका विरोध किए जाने पर उन लोगों ने अचानक लाठी-डंडा, फसुल लेकर अचानक उनके घर पर हमला बोल दिया गया.

उस मारपीट में महिलाएं और युवती भी फसुल लेकर निकली और संगीता नमक एक लड़की ने उनके कान पर वार कर दिया. जिससे कान कट कर झूलने लगा. वहीं अन्य लोगों ने धारदार हथियार से उनके ऊपर प्रहार कर दिया. जिसके कारण वह लहूलुहान हो गया और आननफानन में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के क्रम में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है,

जहां उसका उपचार चल रहा है. वही रात होने के कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया जा सका है. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस जांच कर रही है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़