CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ससुराल गए एक युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं इस हत्या का आरोप उसकी पत्नी एवं पत्नी के मौसा-मौसी पर लगाया जा रहा है. मृत युवक जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी बिगन मांझी का 26 वर्षीय पुत्र विनय मांझी बताया गया है. उसका शव गड़खा थाना क्षेत्र के आढूपुर गांव निवासी जम्मू मांझी एवं लक्ष्मीनिया देवी के घर से बरामद किया गया है, जो कि उसकी पत्नी सुरसतीया देवी के मौसा और मौसी हैं.
2 वर्ष पहले हुई थी शादी
डेरनी थाना क्षेत्र के कोठेया गांव निवासी विनय मांझी की शादी 2 वर्ष पहले जिला के नया गांव थाना अंतर्गत बरायारचक गांव में सुरसातीय देवी के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद वह हरियाणा परिवार संग जाकर रहता था. जहां वह राजमिस्त्री का काम करता था और 37 दिन पहले वह पत्नी के साथ उसके मौसा-मौसी के घर पहुंचा था.
मौस-मौसी का घर पक्का बनाने के बाद छत की ढलाई करवाया, फिर पुराने खपरैल मकान में मिली लाश
बता दे कि विनय राजमिस्त्री का काम करता था और वह पत्नी के साथ उसके मौसा-मौसी के घर को बनाने के लिए आया था, जहां घर का पक्कीकरण करने के बाद तीन-चार रोज पहले उसके द्वारा घर के छत की ढलाई कर दी गई. जिसके बाद आज सुबह ही उसका शव पुराने खपरैलनुमा मकान में पाया गया. उसके गले पर काला निशान पाया गया. वहीं खपरैलनुमा घर के कड़ी से काला दुपट्टा और रस्सी लटकते हुए पाया गया.
पत्नी ने कहा जहर खाकर मरे हैं
इस घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को तब मिली जब विनय की पत्नी ने फोन कर बताया कि वह जहर खाकर मर गए हैं. तब वे लोग रोते-पीटते वहां पहुंचे, तो पाया कि उसके गले पर काला जख्म का निशान है और कड़ी से रस्सा और काला दुपट्टा लटका हुआ है. जिसके बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. परिवार वालों का आरोप है की पत्नी और उसके मौसी मौसी ने गला दबाकर हत्या की है. पुलिस जांच कर रही है.