ससुराल वालों ने गला दबाकर की विवाहिता की ह’त्या ; फरार

ससुराल वालों ने गला दबाकर की विवाहिता की ह’त्या ; फरार

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरहट बड़का गांव में विवाहिता की फंदा लगाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस सूचना के बाद मृत महिला के पिता डेरनी थाना क्षेत्र निवासी परिवार सहित वहां पहुंचे और रोना-पीटना लग गया. मृत महिला जलालपुर थाना क्षेत्र के ककरहट बड़का गांव निवासी दिनेश साह की 25 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बताई गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका पति दिनेश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. जबकि घर पर सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्य हैं. उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया है. इस मामले में मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि सास-ससुर और ससुराल के लोगों के द्वारा उसकी फांसी लगाकर हत्या की गई है.

हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. बता दें कि उस महिला की शादी करीब 5 वर्ष पहले हुई थी जिसके बाद उसे 2 बच्चे भी हुए हैं.

वहीं गांव वालों का कहना है कि आपसी विवाद को लेकर महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विशेष जानकारी हासिल हो सकेगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़