ससुराल से लौट रहे युवक की नाव से गिरकर नदी में डूबने से मौत ; शव मिलते ही मचा कोहराम

ससुराल से लौट रहे युवक की नाव से गिरकर नदी में डूबने से मौत ; शव मिलते ही मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत गंगा नदी में नाव से गिरकर डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत दूधैला कृषि फॉर्म क्षेत्र निवासी सियाराम राय का 40 वर्षीय पुत्र जनर्बी राय बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह चार-पांच रोज पहले सोनपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र हेक्टनपुर अपने ससुराल गया था.

दो रोज ससुराल में रहने के बाद वह बीते दिन ससुराल से नाव पर चढ़कर नदी के रास्ते घर आ रहा था. उसी बीच पैर फिसलने के कारण वह नाव से नदी में गिर गया था. नाविकों की सूचना के बाद गोताखोर की मदद से शव की तलाश की गई. लेकिन शव बरामद नहीं हुआ था. वही सूचना के बाद परिजन भी शव की तलाश में लगे थे. आज सुबह काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से उसके शव को गंगा नदी से निकाला गया.

जिसके बाद शव को देखते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही सूचना के बाद सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. परिवार वालों ने बताया कि जनर्बी राय मजदूरी करता था. वह अपने ससुराल से लौट रहा था, तभी नाव से पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में गिरने से उसकी मौत हुई है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़