Chhapra Desk – बिहार के सहरसा पुलिस ने तीन अपराधियों को खदेड़कर हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सहरसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड व विभिन्न कांड के फरार अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हुए हैं. इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर इलाके में घेराबंदी किया. जहां पुलिस को देख अपराधी भागने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को धर दबोचा. अपराधियों को पकड़ने के बाद जब उसके शरीर की तलाशी ली गई तो उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए. गिरफ्तार अपराधी भवेश कुमार, रोशन कुमार और अभिमन्यु कुमार बताये गए हैं. जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच कारतूस, दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त भवेश कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. वह हत्या समेत कई कांडो का फरार अभियुक्त है. सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हुए थे. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. किसी घटना को अंजाम देने के लिए यह सभी अपराधी निकले हुए थे. जहां सूचना मिलने के बाद तो टीम का गठन किया गया और इन तीनों अपराधियों को धर दबोचा गया. जिनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.