SIWAN DESK – सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार स्थित एक दुकान पर बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई. वही एक व्यवसायी को दो गोली लग गई. जिसके बाद बाजार में दहशत का माहौल बना हुआ है. जख्मी व्यवसायी अदमापुर निवासी सौरभ सिंह बताये गये हैं. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार की है.

गोली लगने से जख्मी व्यवसायी को स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी व्यवसायी सेकंड हैंड मोटरसाइकिल के क्रय-विक्रय का काम करते हैं. अपराधियों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब सौरभ सिंह अपनी दुकान पर बैठे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में आए थे और आते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया था. जिसमें दुकान पर बैठे सौरभ सिंह को दो गोली लगी है. दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई गोलीबारी से बाजार में जहां दहशत का माहौल है वहीं पुलिस की गस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है.

![]()

