साधु संत, आचार्य, मंडलेश्वर और विभिन्न अखाड़ों से जुड़े संत-महात्मा ने सरकार के आदेश के  विरुद्ध हरिहर क्षेत्र मेला का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

Chhapra Desk –  विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला के अस्तित्व को बचाने और इसकी संरक्षण, संवर्धन, विकास और मेले के विस्तार के साथ लाखों लोगों के धार्मिक आस्था बनाए रखने के लिए साधु संत, आचार्य, मंडलेश्वर और विभिन्न अखाड़ों से जुड़े संत-महात्मा और स्थानीय लोगों ने सरकार के आदेश के  विरुद्ध ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सविनय अवज्ञा आंदोलन के तहत हरिहर क्षेत्र मेला का विधिवत उद्घाटन किया. डॉ अजीत कुमार सचिव स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान बिहार के एवं सोनपुर हाजीपुर के लोगों के आग्रह विनती प्रसन्न समाज के विश्व परिषद परिषद क्षेत्र मेले का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ सनातन परंपरा विधि विधान के साथ मेले का आज मंगलवार पुरानी जनकपुर रोड जौहरी बाजार हाजीपुर में किया गया.

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की‌ उद्घाटन समारोह के अध्यक्षता परम पूज्य मौनी बाबा लोक सेवा आश्रम उदासीन महामंडल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  ने किया व संचालक  डॉक्टर अजीत कुमार ने  कि  उद्घाटन समारोह में दर्जनों की संख्या में संत महात्मा और सैकड़ों बुद्धिजीवी, युवा छात्र,  किसान उपस्थित थे.   समारोह में सर्वप्रथम साधु संत महात्माओं का चरण धोकर पुष्प गुच्छ दिया गया और माला पहनाकर स्वागत किया गया.संत ने कहा कि इस मेले में देश विदेश से संत महात्मा आते हैं और मेले पर प्रतिबंध लगाना और इनकी आस्था और धार्मिक भावना के साथ कुटाराघाट है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़