सामाजिक दायित्वों में अग्रणी भूमिका निभाती है एसबीआई महिला क्लब ; स्कूली बच्चों के बीच अध्ययन सामग्री का किया वितरण

Chhapra Desk – भारतीय स्टेट बैंक सिर्फ व्यवसाय ही नहीं बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी पूरी तत्परता के साथ कर रहा है. इसी कड़ी में एसबीआइ महिला क्लब पटना प्रमंडल की अध्यक्षा सुमित्रा देवी राणा ने सामाजिक हितों को ध्यान में रखकर सोमवार को सोनपुर में शिव दुलारी विद्यालय के बच्चों के बीच स्कूल बैग, अध्ययन सामग्री व खाद्य सामग्री का वितरण किया. स्टेट बैंक  के मुख्य महाप्रबंधक सुरेंद्र राणा की धर्मपत्नी व क्लब की अध्यक्षा के नेतृत्व  में बच्चों को सामान उपलब्ध कराया गया.

बच्चों की प्रतिभा को निखार देने के लिये ही एसबीआई महिला क्लब की तरफ से सामान दिया गया. सुंदर स्कूल बैग पाकर बच्चे काफी खुश दिखे। वही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को भी महिला क्लब की तरफ से सामान दिया गया। इस मौके पर एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्षा सुमित्रा देवी राणा ने कहा कि आगे भी स्टेट बैंक महिला क्लब की तरफ से बच्चों को जरूरी सामान उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों में स्टेट बैंक महिला क्लब शुरू से ही अग्रणी भूमिका निभाते रहा है. इस अवसर पर क्लब से जुड़ी शिप्रा मोहंती,नीतू गुप्ता,गुंजन अरोड़ा, इंदिरा नायक,सविता सिंह व अन्य थी. इससे पहले महिला क्लब की अध्यक्षा व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए एसबीआई छपरा व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि स्टेट बैंक महिला क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है.

ग्राहक सेवा के साथ-साथ लोगों व बच्चों की सुख-सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए क्लब संकल्पित है. स्कूल के शिक्षकों ने महिला क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों को काफी लाभ होगा. पढ़ाई में भी उन्हें काफी सहूलियत होगी. बच्चों के अभिभावकों ने भी क्लब के प्रयासों की एक स्वर से सराहना की. इस मौके पर मुख्य प्रबंधक संजय कुमार, विवेक प्रभाकर व अन्य थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़