Chhapra Desk- सारण एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर थाना अध्यक्ष को कर्तव्य हीनता एवं कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को बनाया है गया है. इस मामले में एसपी ने बताया कि विगत महीने रसूलपुर थाना अंतर्गत हत्याकांड में चिन्हित किए गए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करने एवं कर्तव्यहीनता तथा लापरवाही बरतने के आरोप में रसुलपुर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर कुमार भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रामचंद्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से रसुलपुर थाना का प्रभारी थानाध्यक्ष के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं मढौरा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ होने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र वापस किया गया है तथा पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा अंचल को थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
![]()
