सारण की केस्को ट्रेडिंग कंपनी ने जीता टॉप 100 इंडियन राइजिंग बिजनेस अवार्ड

Chhapra Desk – छपरा जिले के साढा रोड स्थित केस्को ट्रेडिंग (प्राइवेट) लिमिटेड ने टॉप 100 इंडियन राइजिंग बिजनेस अवार्ड जीता है. केस्को ट्रेडिंग के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अमृत कुमार पवन ने बताया कि उनकी कंपनी ने बहुत ही कम समय में सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है. जिसको लेकर चनकी कंपनी को “टॉप 100 इंडियन राइजिंग बिजनेस अवार्ड” प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने दुबई में अपनी नौकरी छोड़ने और अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया, तो यह एक आसान निर्णय नहीं था.

नवंबर 2018 में उन्होंने अपनी कंपनी, केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड को पंजीकृत किया और अप्रैल 2019 में 5 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ व्यवसाय संचालन शुरू किया. पहले वर्ष तो व्यवसाय घाटा में था, लेकिन अगले वर्ष ही उन्होंने 5 करोड़ टर्नओवर के साथ वापसी की, और एक साल बाद, 12 करोड़ से भी अधिक का टर्न ओवर ह़ गया. कंपनी में वर्तमान में 30 से अधिक कर्मचारी हैं. उन्होंने बताया कि केस्को ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड इस क्षेत्र की नंबर एक वितरण कंपनी है, जो 20,000 वर्ग फुट से अधिक गोदाम और कार्यालय स्थान के साथ-साथ 3000 वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान का समर्थन करती है.

कंपनी 2022 तक 25 करोड़ के कारोबार तक पहुंच जाएगी. पहले केस्को ट्रेडिंग को बजाज इलेक्ट्रिकल का वितरक नियुक्त किया गया था और वर्तमान में ल्यूमिनस, वोल्टास और एंकर के वितरक हैं. जब उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया, तो कोविड हर समय सामने आया और यह एक आसान काम नहीं था. क्योंकि, सभी व्यवसायी संघर्ष कर रहे थे. वह अपनी इस सफलता के लिए सभी रिटेलर, हितधारकों और कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहते हैं. जिन्होंने इस यात्रा में उनका समर्थन किया है.

Loading

E-paper