CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा प्रखंड के अन्याय पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्य के बीच पूर्व से चल रहे विवाद ने अड तूल पकड़ लिया है. मामला अब मारपीट में तब्दील हो गया है. जिससे पूरे पंचायत में गहमा गहमी का माहौल देखने को मिला. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची व मामला शांत हुआ. घटना को लेकर परसा के अन्याय पंचायत के वार्ड न 14 बभनगावा सीढा के वार्ड सदस्य किरण देवी ने परसा थाने में आवेदन देकर मुखियापति व उनके पुत्र सहित तीन अन्य को आरोपित करते हुए करवाई की मांग की है.
आवेदन में बताया है कि गुरुवार की सुबह मुखिया पुत्र रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराने उनके दरवाजे पर पहुंचे तो उनके द्वारा हस्ताक्षर नही किया गया तो मखिया पति सत्येंद्र सिंह व उनके पुत्र अमित कुमार सहित दोबारा करीब 10 बजे चार बाइक सवार करीब दस की संख्या में लोगों के साथ उनके घर पहुंचे और उनके साथ मौजूद लोग उनके घर मे घुसकर दरवाजा व बक्सा तोड़ फोड़ किया. फिर वार्ड सदस्या व उनकी सास से गाली गलौज व मारपीट करने की बाते कही गई है. इस मामले में परसा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना स्थल से क्षतिग्रस्त चार बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है.