CHHAPRA DESK – नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण के तहत सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से सोनपुर/हरिहरनाथ ओपी/परसा/डेरनी/दरियापुर/दिघवारा/मढ़ौरा/एकमा/ रिविलगंज थानान्तर्गत सम्पन्न हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण गया.
उस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग पार्टी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया. भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के विषय में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया.
उक्त सभी 6 नगर निकाय के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये. इस दौरान जिला प्रशासन काफी मुस्तैद रहा है और सभी बूथों पर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.