CHHAPRA DESK – जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख शैलेंद्र के नेतृत्व में आपदा विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने सारण तटबंध का निरीक्षण किया एवं ताजा हालात की जानकारी ली. अभियंता प्रमुख ने बताया कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण वाल्मिकी नगर बराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई थी लेकिन अब स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि बराज से पानी का डिस्चार्ज लेवल एक लाख से नीचे आ गया है, इसलिए लोगो को घबराने की जरूरत नही है.
इस मौके पर जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार. कनीय अभियंता कमलेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. विदित हो कि असमय आये बाढ़ के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों के सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था. वही सैकड़ों एकड़ में लगी धान की तैयार फसलों के अलावे मक्के, अरहर एवं सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गयी है.
बता दें कि विगत सप्ताह नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से 4.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. जिसके कारण गंडक नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सारण तटबंध के निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. विगत कई वर्षों से विस्थापन की जिंदगी जीने को विवश उन गांव के लोगो को एक बार फिर विस्थापित होने का भय सताने लगा था.