CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र में तिलक समारोह से लौट रही पिक अप वैन के पलटने से जहां एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं पिकअप वैन सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव निवासी स्वर्गीय बचन मांझी का 55 वर्षीय पुत्र शंभू मांझी बताया गया है.
वही अन्य घायलों में गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव निवासी गुड्डू कुमार, अरविंद मांझी, करीमन मांझी, दसई कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गड़खा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत गांव से एक तिलक मढौरा थाना क्षेत्र के आटा गांव गया था. जहां देर रात्रि तिलक समारोह से कुछ लोग पिकअप वैन पर सवार होकर वापस गड़खा लौट रहे थे.
उसी बीच भेल्दी थाना क्षेत्र स्थित तरवारा हकमा गांव के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. जिसके कारण शंभू मांझी की मौत मौके पर हो गई. वही दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.
शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तिलक समारोह से लौटने के दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलटने से शंभू मांझी की मौत हुई है.