Chhapra Desk- सारण जिले के दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 को ले पुलिस ने उन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर सभी बूथों का निरीक्षण किया. बता दें कि दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड में आगामी 03 नवंबर को चुनाव संपन्न कराया जाना है. जिसको लेकर सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने दिघवारा प्रखंड के सीतलपुर, बस्ती जलाल, हराजी, झौंआ, अकिलपुर तथा सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पूर्वी, पश्चिमी, मध्यवर्ती, उत्तरी, जहांगीरपुर, दूधैला, गोविंदचक, परमानंदपुर, खड़ीका, कसमर, गोपालपुर, चतुरपुर, नयागांव, रसूलपुर, डुमरी बुजुर्ग आदि पंचायत के सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर फ्लैग मार्च के दौरान मतदान प्रक्रिया में भयमुक्त होकर भाग लेने हेतु लोगों से अपील की. जिससे कि लोग निडर होकर पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी संतोष कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के षष्टम चरण में 03 नवंबर को जिले के दिघवारा एवं सोनपुर प्रखंड में चुनाव संपन्न कराया जाना है. जिसको लेकर पुलिस निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव को संपन्न कराए जाने के लिए कृत संकल्पित है. जिसको लेकर उनके निर्देश पर सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक सोनपुर, पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार अकेला, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,
अकिलपुर थानाध्यक्ष, दिघवारा थानाध्यक्ष, पहलेजा ओपी अध्यक्ष, भगवान बाजार थाना, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, कोपा थाना, गड़खा थाना, डेरनी थाना, जलालपुर थाना, अवतार नगर थाना सहित अन्य थाना पुलिस पदाधिकारियों ने सभी संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया तथा लोगों में वोट के प्रति विश्वास बढ़ाने को लेकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया. इसके साथ ही उन क्षेत्रों के मतदाताओं से अपील की गई कि वह निष्पक्ष निर्भीक एवं भयमुक्त होकर मतदान में भाग लें. अगर कोई उन्हें भय दिखाता है तो वह पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करें और कंट्रोल रूम में इस बात की सूचना दें जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी.