CHHAPRA DESK- सारण जिले के दरियापुर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां दरियापुर थाना अध्यक्ष ने चौकीदार एवं पुलिस कर्मियों के के साथ मिलकर एक छात्र तथा उसके दो सगे संबंधी को जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक बालक भी शामिल था. छात्र का कहना था कि वह पुलिस से कसूर पूछ रहा था, उधर पुलिस बर्बरता पूर्ण उसकी पिटाई किए जा रही थी. दर्द से कराहते छात्र ने दिघवारा सीएचसी पहुंचकर अपना इलाज कराया. इलाज कराने के उपरांत उक्त छात्र दरियापुर थाना अंतर्गत हेवंतपुर मानपुर निवासी हरेंद्र राय के पुत्र अर्जुन कुमार ने सारण एसपी से शिकायत की है.
जहां छात्र ने बताया कि दिघवारा स्टेशन पर रात के 2:00 बजे बलिया सियालदह से उसके एक रिश्तेदार आने वाले थे. वह बाइक से अपने चाचा के लड़का अनीश कुमार को साथ में लेकर ट्रेन से आ रहे रिश्तेदार को रिसीव करने दिघवारा रेलवे स्टेशन गया था. वह अपने संबंधी को लेकर वापस अपने घर लौट रहा था कि दिघवारा स्टेशन से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पुलिस गाड़ी के समीप दो लोग सादे लिबास में छात्र को रुकने का संकेत दिया. रात का समय देख डरा सहमा वह छात्र मोटरसाइकिल लेकर थोड़ा आगे बढ़ गया. इसी बीच दो की संख्या में मोटरसाइकिल पर सवार पुलिसकर्मी ने उसे घेर लिया.
इसी क्रम में पुलिस गाड़ी से उतर कर पांच छह पुलिसकर्मी, जिसमें छात्र के यहां का चौकीदार भी शामिल था, बिना कुछ बताएं फैट मुक्का और जूते से पीटने लगा. पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीटते हुए मुझे बोला कि माल निकाल कर मुझे दो. छात्र ने बताया कि अन्य पुलिसकर्मी मेरे संबंधी के साथ आए हुए बालक को भी पीटने लगा. इस पर छात्र ने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है तथा मैं बिल्कुल निर्दोष हूं. मारपीट के बाद पुलिस ने मुझसे पूछा कि तुम्हारा घर कहां है. तब मैंने अपने गांव का नाम बताया तथा रात में ही गांव के एक व्यक्ति से विश्वास दिलाने के लिए पुलिस से बात भी कराया. तब जाकर मोबाइल और बैग देखने के बाद उन लोगों को संतुष्टि हुई कि यह निर्दोष व्यक्ति है.
तब उन लोगों ने मुझे छोड़ दिया. छात्र ने बताया कि मैं और मेरे संबंधी रात भर दर्द से कराहते रहे. इलाज के बाद कुछ राहत मिलने पर सारण एसपी के समीप इसकी लिखित शिकायत की. छात्र ने बताया कि थाना में पदस्थापित चौकीदार उसके ही पंचायत मोहन कोठिया का स्वर्गीय लगन देव राय का पुत्र कृष्णा राय है. इस संबंध में पूछे जाने पर दरियापुर थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार ने ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.