सारण : मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से वृद्ध की मौके पर मौत

Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक ने एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना पुलिस गस्ती दल से जमादार ओम प्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव निवासी स्व लखन महतो का 60 वर्षीय पुत्र सिंघासन महतो के रूप में हुई है. घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार युवक महम्मदपुर की तरफ से आ रहा था.

वह कवलपुरा गांव से पैदल मशरक में अपने बहन से मिलने पैदल जा रहे थे. तभी बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वही मृतक के परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर चल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़