Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाये जाने के लिए विधि-व्यवस्था संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा एवं सोनपुर, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीगण अंचलाधिकारीगण, सभी थानाध्यक्ष, सारण जिला जुड़े हुए थे.
जिलाधिकारी महोदय के द्वारा वीडियों कॉफ्रेसिंग के माध्यम से बताया गया कि इस्लाम धर्मावलम्बियों का पवित्र माह रमजान दिनांक 03 अप्रैल से प्रारंभ है. रमजान माह के अंत में चांद के दिखाई देने पर दिनांक 2 या 3 मई 2022 को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाये जाने की संभावना है. चांद के दृष्टिगोचर होने के अनुसार इस तिथि में परिवर्तन हो सकता है. पूरे बिहार राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर ईद की नमाज पढ़ी जाती है. इन स्थानों पर नमाजियों की काफी भीड़ होती है जहां शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, शान्तिपूर्ण नमाज संपन्न कराने हेतु वहां पर्याप्त सतर्कता बरतने की आवश्यक है.
ईद-उल-फितर के दिन कहीं कहीं ईदगाह के निकट मेला लगाये जाने की भी परंपरा है. सरकार के आदेशानुसार सभी धार्मिक स्थल खुल चुके हैं. कुछ जगहों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा साम्प्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश भी की जाती रही है. जिससे सामाजिक सहिष्णुता भंग होती है तथा अनावश्यक साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न होता है. जिलाधिकारी के द्वारा इस तरह के विवादों को रोकने, साम्प्रदायिक सद्भावना तथा शान्ति बनाये रखने हेतु स्थानीय शान्ति समिति का आवश्यक सहयोग लिये जाने की बात कही गयी. उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्षगण को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रांतर्गत अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था की स्थिति का आकलन कर संवेदनशील और अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर इन पर विशेष निगरानी रखेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा सभी संवेनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने एवं उन्हें लगातार भ्रमणशील रह कर गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कभी-कभी असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट डाले जाने के कारण भी तनाव उत्पन्न हो जाता है. जिस कारण विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. अतः आवश्यक है कि सोशल मीडिया की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाय. इसके लिए ग्रामीण पुलिस, ग्राम पंचायत तथा अन्य सरकारी या गैर सरकारी अंगों से इस कार्य में सहयोग प्राप्त किया जाए परन्तु थानाध्यक्ष पर ही इस कार्य का मूल दायित्व होगा. वे असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखेंगे. सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और जिला नियंत्रण कक्ष के निरंतर संपर्क में रहेंगे. वे क्षेत्र की विधि व्यवस्था का समय पूर्व आकलन कर अपने स्तर से दण्डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति उपयुक्त स्थानों पर करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यदि कोई दण्डाधिकारी अथवा पुलिस पदाधिकारी किसी कारणवश अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित नहीं होता है तो उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करने हेतु संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है. वितन्तु पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिले के सभी वितन्तु सेट दिनांक 02.05.2022 से पर्व समाप्ति तक लगातार खुले रहें वितन्तु पर्यवेक्षक त्योहार समाप्ति के पश्चात सभी थानों से खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त कर संध्या समय जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा सभी धार्मिक स्थलों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावकारी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं संवेदनशील स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति एवं सघन पुलिस गश्ती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखते हुए तथा आवश्यकतानुसार द.प्र.सं. की धारा 107/113/116 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
जिला नियंत्रण कक्ष सारण का दूरभाष संख्या 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष और जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्ता, सारण- 9473191268 एवं श्री सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय सारण 8544428112 रहेंगे। ये मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के संपर्क में भी लगातार बने रहेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सारण जिला और प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि वे अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियन्ता विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, पूर्वी और पश्चिमी को आदेश दिया गया कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित तारों और खम्भों की जांच कर यह सुनिश्चित कर लेंगे कि कोई तार या विद्युत संबंधन ढीला नहीं हो तथा सभी विद्युत खम्भे ठीक स्थिति में हैं. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया जाता है कि छपरा सदर अस्पताल सहित जिला के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट की स्थिति पर रखेंगे ताकि आकस्मिक स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित किया जा सके. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को आदेश दिया जाता है कि अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ईद उल फितर के दिन प्रातः 5 बजे से उपस्थित रह कर क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे तथा संवेदनशील स्थानों का नियमित रूप से भ्रमण कर विधि व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे. वे पूरी निष्पक्षता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगे और यदि कार्य में कोई शिथिलता पाई जायेगी तो कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.