Chhapra Desk – छपरा में शातिर अपराधियों ने छपरा सदर अस्पताल से भाड़े पर एंबुलेंस कर एक स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान अपराधियों ने एंबुलेंस चालक को बंधक बनाने के बाद एंबुलेंस से ओवरटेक कर एक स्कॉर्पियो हथियार के बल पर लूट ली. घटना बीती रात की बताई गई है.
बताया जाता है कि बीती रात अपराधियों ने छपरा सदर अस्पताल से सांसद योजना के एंबुलेंस को भाड़े पर लिया और एंबुलेंस के चालक को बंधक बना उसे रात तक घुमाते रहे और मौका मिलते ही अमनौर थाना क्षेत्र के पास एक स्कॉर्पियो लूट कर फरार हो गए.
उस दौरान अपराधियों ने एंबुलेंस चालक के मोबाइल को भी छीन लिया. इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है. इस मामले में जोधौली गांव निवासी एंबुलेंस चालक जयराम गिरी ने भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वर्ली पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है समाचार परिसर तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.
स्कार्पियो चालक ने दर्ज कराई लूट की प्राथमिकी
जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में एंबुलेंस सवार अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर स्कार्पियो लूटे जाने के मामले में स्कार्पियो चालक अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गनौरा निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में अपनी नई स्कॉर्पियो लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वह परसा के बभन गांव अपने बहन के यहां से न्यौता कर अपने पुत्र के साथ रात्रि में ही घर लौट रहे थे. उसी दौरान अमनौर के जहरी पकड़ी स्थित रसुलपुर टेहटी रोड पर एंबुलेंस सवार अपराधी हथियारबंद अपराधियों ने जलालपुर चौक से उनकी गाड़ी का पीछा किया और ओवरटेक करने के बाद उनकी गाड़ी को आगे से रोक लिया और एक अपराधी ने उनके ऊपर पिस्टल तान दिया जबकि दूसरे ने स्कॉर्पियो की चाबी निकाल ली और उनको बांध दिया. जिसके बाद गाड़ी चलाकर ले जाने लगे.
पचलख मन्दिर के आगे सुनसान जगह पर उनको छोड़ दिया और अपराधी गाड़ी लेकर फरार हो गए. सुनसान जगह उतरने के बाद पीड़ित काफी भयभीत थे. उन्होंने पुलिस को सूचना दिया. जहां अमनौर व भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच देर रात्रि तक घटना की तहकीकात की.